PANIPAT AAJKAL : जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कक्षा पहली-दूसरी के बच्चों आओ राम जी गाने के माध्यम से सबके मन को मोह लिया, कक्षा छठी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिवाली कैसे मनाए के बारे में समझाया, कक्षा सातवीं की छात्रों ने राम आएंगे नृत्य द्वारा सब को मंत्र मुग्ध कर दिया । आठवीं कक्षा के छात्रों ने देखो दीपावली आई, नौवी कक्षा के विद्यार्थियों ने आओ पधारो मोरे अंगना, दुर्गा माँ हम तेरी करे जयकार आदि गीतों पर नृत्य से वातावरण को आनंदित कर दिया ।
विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन, डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और लक्ष्मी व गणेश पूजन का विशेष महत्व बताया । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को बम पटाखे जलाने की बजाय उन पैसों से गरीब बच्चों को खुशियां देने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी. ए. कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, शिक्षक वर्ग व छात्र वर्ग मौजूद रहे ।